Gold Price Today 5 Aug: पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 300 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. ट्रंप की इस घोषणा के बाद विदेशी बाजार में सोना 6 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. वहीं घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया. वैश्विक बाजार में मंदी और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर से फिलहाल सोने और चांदी में तेजी की आशंका बरकरार है. आइये जानते हैं कि आज के कारोबार के लिए देश के बड़े दिग्गज एक्सपर्ट ने सोने और चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या राय दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: खुशखबरी, पेट्रोल लगातार पांचवे दिन हुआ सस्ता, दिल्ली में 66 रुपये के नीचे पहुंचा डीजल
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी फायदेमंद है. उनका कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अक्टूबर वायदा में 36,150 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 35,980 रुपये और लक्ष्य 36,500 रुपये रख सकते हैं. सोने की ही तरह चांदी में भी आज के कारोबार में तेजी के आसार हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 41,500-41,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 40,800 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: JK में भारतीय सेना की बढ़ी हलचल से पाकिस्तान का शेयर बाजार गिरा! डूबे इतने करोड़ रुपये
मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 35,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 36,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 35,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 41,850 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 41,250 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ की पत्नी संभालेंगी कैफे कॉफी डे की कमान, ये कंपनियां भी खरीदना चाहती थीं CCD
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 36,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,950 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 35,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी सितंबर वायदा में 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 41,850 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 40,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसलाः अब लोगों को आसानी मिलेगा घर, सरकार ने जारी किए 10 हजार करोड़ रुपये
ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के अनुसार सोने में 36,160 रुपये के भाव पर खरीदारी करनी चाहिए. सोने में स्टॉपलॉस 35,950 रुपये और लक्ष्य 36,400 रुपये रखना चाहिए. राजीव का कहना है कि चांदी सितंबर वायदा में 41,100 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 40,800 रुपये और लक्ष्य 41,550 रुपये रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के 7 बैंकों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह
एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अक्टूबर वायदा में 36,100 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 35,900 रुपये और लक्ष्य 36,500 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 41,800 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,200 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,800 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में हाहाकार, 6 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची महंगाई
आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोने और चांदी में ऊपरी भाव पर बिकवाली की संभावना है. सोना अक्टूबर वायदा में 36,150 रुपये के लक्ष्य के लिए 36,300 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 36,390 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,400 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,600 रुपये और लक्ष्य 41,000 रुपये रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: PNB ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, FD पर अब मिलेगा इतना ब्याज
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)