Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series V: अगर आप सस्ता सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. निवेशकों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी किस्त को लॉन्च कर दिया है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज की बिक्री 9 अगस्त 2021 से शुरू होगी. गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज में निवेश करने के लिए एक यूनिट का मूल्य 4,790 रुपये होगा. बता दें कि एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होता है. वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी साझा की है. बता दें कि चौथी किस्त के मुकाबले पांचवी किस्त की तय की गई कीमत कम है.
यह भी पढ़ें: SEBI New Rules: IPO लाने वाले प्रमोटर्स को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है नए नियम
17 अगस्त को निवेशकों को जारी किए जाएंगे गोल्ड बॉन्ड
वित्त मंत्रालय का कहना है कि सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 सीरीज की पांचवीं किस्त 9 अगस्त को खुलेगी और 13 अगस्त को बंद होगी. 17 अगस्त 2021 को निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड जारी कर दिए जाएंगे. बयान के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये प्रति ग्राम रहेगा. सरकार ने RBI के साथ विचार-विमर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय किया है. इन निवेशकों के लिए निर्गम मूल्य 4,740 रुपये प्रति ग्राम होगा. बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की चौथी सीरीज की बिक्री 12 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी और 16 जुलाई 2021 को खत्म हुई थी. चौथी सीरीज के बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,807 रुपये प्रति ग्राम था.
यहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
गोल्ड बॉन्ड की बिक्री स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Stock Holding Corporation of India-SHCIL), चुनिंदा पोस्ट ऑफिस (Post Office), बैंकों, NSE और BSE के जरिए की जाती है. निवेशक इनमें से किसी भी एक जगह से गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी कर सकते हैं. गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने के दाम के आधार पर गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय होती है.
न्यूनतम 1 ग्राम तक खरीद सकते हैं सोना
सरकार ने सोने की मांग को कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से को वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से सरकारी स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की थी. गोल्ड बॉन्ड में वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) में प्रति व्यक्ति न्यूनतम निवेश एक ग्राम है, जबकि अधिकतम सीमा 500 ग्राम है. व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम रखी गई है.
यह भी पढ़ें: Gold, होम और कार लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, इस बैंक ने दी प्रोसेसिंग फीस में छूट
गोल्ड बॉन्ड खरीदने के ये हैं फायदे
निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा मिलती है. निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा है. पूंजी और ब्याज दोनों की सरकारी (सॉवरेन) गारंटी मिलती है. इंडिविजुअल को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा. कर्ज लेने के लिए गोल्ड बॉन्ड का इस्तेमाल कोलेट्रल के रूप में किया जा सकता है. इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टीडीएस (TDS) भी नहीं कटता है.
HIGHLIGHTS
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज की बिक्री 9 अगस्त 2021 से शुरू होगी
- गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज में निवेश करने के लिए एक यूनिट का मूल्य 4,790 रुपये होगा