Advertisment

सस्ते सोने की मचेगी लूट! सरकार देगी मौका, इतनी तारीख से होगी खरीदारी

Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23: इस मौके का फायदा आप भी उठा सकते हैं. 20 जून से इच्छुक ग्राहक सस्ते दामों पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं लेकिन सरकार की तरफ से पेश स्कीम का एक लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
pjimage  5

Sovereign Gold Bond Scheme 2022 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23: सोना खरीदने वालों के लिए गोल्डन चांस है. खरीदार सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं. सस्ती कीमत पर खरीददारी का मौका देश की केंद्र सरकार दे रही है. इस मौके का फायदा आप भी उठा सकते हैं. 20 जून से इच्छुक ग्राहक सस्ते दामों पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं लेकिन सरकार की तरफ से पेश स्कीम का एक लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा. दरअसल सरकार सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-2023 (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) के तहत सोना खरीदने का मौका दे रही है. इस स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) की पहली सीरीज के तहत आप भी 20 जून से 24 जून तक की अवधि में सोने की खरीददारी कर सकते हैं. सरकार की इस स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) के तहत खरीदार बाजार से कम कीमत पर सरकारी बॉन्ड के रूप में सोना खरीद सकते हैं.

कितनी होगी कीमत
सोने के कम भाव सुनकर सबसे पहले अब यही जानना चाहेंगे कि सोने की क्या कीमत होगी. बता दें सोवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-2023 (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) की पहली सीरीज के तहत इश्यू प्राइस 5,091 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. डिजिटल मोड से पेमेंट करते हैं आप अतिरिक्त 50 रुपये प्रति ग्राम छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः तेल की भारी किल्लत के बीच सरकार सख्त! नया सिस्टम लागू फिर भी हो रही है मनमानी

कहां से खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme 2022-23) के तहत गोल्ड खरीदने के लिए आप स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), एनएसई या बीएसई के जरिए खरीद सकते हैं. अधिकतम बॉन्ड की बात करें तो प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीदने की ही इजाजत होगी. वहीं कोई संस्था गोल्ड बॉन्ड खरीदती है तो इसके लिए अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम गोल्ड बॉन्ड रखी गई है. इसके अलावा बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि इस स्कीम के तहत दूसरी सीरीज के लिए आवेदन 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच किए जाएंगें.

HIGHLIGHTS

  • RBI के अनुसार पहली सीरीज के तहत खरीदारी 20 जून से 24 जून तक 
  • खरीदार दूसरी सीरीज के तहत आवेदन 22 अगस्त से 25 अगस्त के बीच
  • प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीदने की ही इजाजत दी जाएगी
Sovereign Gold Bond Sovereign Gold Bond Scheme 2022- 23 Gold Bond Scheme Gold Bond Scheme News Gold Bond Scheme Latest News Gold Bond Scheme Update
Advertisment
Advertisment