सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें. देश में हर रोज सोने के रेट बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए सोना खरीदना काफी मुश्किल होता जा रहा है. पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह देश में शादियों का सीजन है, शादियों की वजह से सोने के दाम काफी बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोना खरीदना बहुत आसान नहीं लग रहा है. आज देश में 10 ग्राम सोने के रेट इतने ज्यादा हो गए हैं कि सिर्फ कीमत सुनकर आपका इसे खरीदने का मन नहीं करेगा.
आज क्या है सोने का रेट?
सोमवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61,750 रुपये था, लेकिन आज कीमत इतनी तेजी से बढ़ी है कि सुनकर ही दिमाग सुन्न हो जाएगा. अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम के लिए 61,850 रुपये चुकाने होंगे, यानी कल से आज के बीच सोना 100 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि पिछले दिनों के अपेक्षा सोने का रेट कुछ कम हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2023 : गोल्ड ज्वैलरी की खरीदारी पर बंपर छूट, मेकिंग चार्ज में रियायत के साथ मिलेंगे गिफ्ट
क्या है पिछले दस दिनों का रेट
वहीं अगर पिछले दस दिनों से देश में सोने के रेट का हाल जानें तो कुछ उथल-पुथल देखने को मिल रही है. सोने का भाव 1 मई को 60,910, 60,910, 2 मई को 61,790, 4 मई को 62,330, 6 मई को 61,780, 7 मई को 61,780, 8 मई को 61,750 था.
क्या है इंटरनेशनल मार्केट का हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो यहां भी सोने की कीमत स्थिर नहीं है. अगर आप अमेरिका में दस ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 670 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 54,794.28 हजार चुकाने होंगे. इंटरनेशल मार्केट में भी सोने का रेट एकदम ऊपर-नीचे तेजी हो रहा है.
HIGHLIGHTS
- सोमवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61,750 रुपये था
- कल से आज के बीच सोना 100 रुपये महंगा हो गया है
- 10 ग्राम के लिए 61,850 रुपये चुकाने होंगे
Source : News Nation Bureau