Today Rate Of Gold: बुधवार को सोने की कीमत में ज्यादा उछाल नहीं, जानिए क्या है आज के रेट

देश में शादियों का सीजन जैसे ही आता है कि सोने के रेट आसमान छूने को तैयार हो जाते हैं

author-image
Ravi Prashant
New Update
Today Gold Rate

सोने का रेट( Photo Credit : FILE)

Advertisment

देश में शादियों का सीजन जैसे ही आता है कि सोने के रेट आसमान छूने को तैयार हो जाते हैं. हर दिन सोने की कीमत बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के रेट में तेजी से उछाल आ रहा है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जानिए बुधवार को सोने का भाव क्या है? आपको बता दें कि सोने के रेट कुछ ही दिनों में इतने महंगे हो गए हैं कि रेट सुनकर ही चक्कर आ जाते हैं।

क्या है बुधवार को सोने का रेट?
मंगलवार को 10 ग्राम सोने का रेट 61,200 रुपए था, लेकिन आज कीमत इतनी तेजी से बढ़ी है कि सुनकर ही दिमाग घूम जाएगा. अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम के लिए 62,280 रुपये चुकाने होंगे. यानी कल से आज के बीच सोना 280 रुपये महंगा हो गया है. तेजी से बढ़ रही कीमतों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में कमी नहीं आने वाली है. 

देश की राजधानी दिल्ली में क्या हाल?
देश के अन्य शहरों में भी सोने के रेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने के रेट 62,280 ग्राम हो गए हैं. मुंबई में 62,130, कोलकाता में 62,130, हैदराबाद में 62,130 और पुणे में यही रेट चल रहा है लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं तो आपको दस ग्राम सोना खरीदने के लिए 62,280 रुपये चुकाने होंगे. बिहार की राजधानी पटना में भी सोना लोगों को सोने नहीं दे रहा है, यहां 10 ग्राम सोने के रेट 62,180 रुपये हो गए हैं. वहीं, इन शहरों में कुछ रेट इस तरह हैं. गुड़गांव में 62,280 रुपये, गाजियाबाद में 62,280 रुपये, नोएडा में 62,280 रुपये. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में भारी उछाल देखा जा रहा है. 

शहर  आज 24 कैरट सोना 
चेन्नई ₹62,640
मुंबई  ₹62,130
नई दिल्ली ₹62,280
कोलकाता ₹62,130 
बैंगलोर ₹62,180
हैदराबाद ₹62,130
केरल  ₹62,130
जयपुर  ₹62,280

Source : News Nation Bureau

Latest Gold News
Advertisment
Advertisment
Advertisment