क्या आप सोना खरीदने की प्लान बना रहे हैं? इस हफ्ते सोने की कीमत में कोई ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में आप सोना खरीद सकते हैं. बुधवार की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 59,950 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं आज यानी गुरुवार की बात करें तो आप सोना खरीद सकते हैं. कल के मुकाबले सोना आज 2800 रुपये सस्ता हो गया है. ऐसे में अगर आप आज सोना खरीदते हैं तो काफी बचत कर सकते हैं.
चांदी की क्या चल रही है रेट
वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी के रेट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. अगर आप 10 ग्राम चांदी खरीदते हैं तो आपको 735 रुपये चुकाने होंगे. बुधवार को भी चांदी का रेट यही रहा. ऐसे में आप चांदी भी खरीद सकते हैं. चांदी में स्थिरता को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस हफ्ते चांदी के रेट में ज्यादा उछाल नहीं आएगा.
राज्यों में सोने और चांदी के रेट क्या है?
आइए अब जानते हैं कि दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में सोने की कीमत में कितनी तेजी देखी जा रही है. चेन्नई में दस ग्राम सोने की कीमत 60,330 रुपये है. वही मुंबई में 59,670, दिल्ली में 60,110, कोलकाता में 59,670, बेंगलुरु में 59,670, हैदराबाद में 59,670, केरल में 59,670 और पुणे में ₹ 59,670 है. वही चांदी के रेट में भी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है. देश के लगभग सभी राज्यों में चांदी के रेट में ज्यादा अंतर नहीं है.
अगर आप इन राज्यों में दस ग्राम चांदी खरीदेंगे तो एक 30 से 40 रुये का अंतर मिलेगा. आपको बता दें कि चेन्नई में ₹767, मुंबई में ₹735, दिल्ली में ₹735, कोलकाता में ₹735, बेंगलुरु में ₹730 हैदराबाद में ₹767, केरल में ₹ 767, पुणे में ₹735 और वडोदरा में ₹735 रुपये है.
Source : News Nation Bureau