शेयर बाजार (Share Market) में आई भारी गिरावट के बीच ऐसे Top 10 शेयर जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) का कहना है कि शेयर बाजार (Share Market) में मौजूदा समय में आई तेज गिरावट का फायदा निवेशकों को जरूर उठाना चाहिए.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
income

शेयर बाजार (Share Market) से बनेगा पैसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शेयर बाजार (Share Market) में आई भारी गिरावट की वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ ऐसे शेयर भी हैं जिसमें अगर अभी निवेश किया जाए तो लंबी अवधि में अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है. बता दें कि सोमवार (16 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,713.41 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 756.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने लिया बड़ा फैसला, सस्ते हो सकते हैं लोन

इन 10 शेयरों में निवेश से जुटा सकते हैं अच्छा खासा फंड

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक निवेशक एशियन पेंट्स (Asian Paints), डीमार्ट (Avenue Supermarts-DMart), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries), एस्कार्ट्स (Escorts Limited), हिंदुस्तानयुनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC), एलएंडटी (Larsen & Toubro Limited), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाइटन (Titan Company) के शेयर में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा खासा फंड जुटा सकते हैं. उनका कहना है कि शेयर बाजार में मौजूदा समय में आई तेज गिरावट का फायदा निवेशकों को जरूर उठाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सोमवार को 2,000 रुपये टूट गया सोना, 6,000 से ज्यादा लुढ़की चांदी, आज कीमतों में हल्की रिकवरी

सोमवार को शेयर बाजार में आई थी भारी गिरावट

सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 1000.24 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 2713.41 अंकों या 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,103.24 के ऊपरी स्तर और 31,276.30 के निचले स्तर को छुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 17 March 2020: सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज सोने और चांदी में भारी उठापटक की आशंका

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 367.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला और 757.80 अंकों या 7.61 फीसदी तेजी के साथ 9,197.40 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,602.20 के ऊपरी स्तर और 9,165.10 के निचले स्तर को छुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 17th March 2020: लगातार 5 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market nifty sensex share market Reliance Asian Paints Britannia Industries Share Bazar DMart 10 Top Shares Top 10 Stock Good Return Excorts Share
Advertisment
Advertisment
Advertisment