मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई सियाज, कीमत 8.19 लाख रुपये

नई सियाज को अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड लिथियम-आयन बैटरी पहली बार नई सियाज में दिखाई देगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई सियाज, कीमत 8.19 लाख रुपये

मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने प्रीमियम सिडैन सियाज को नए अवतार में किया लॉन्च

Advertisment

मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने सोमवार को अपनी प्रीमियम सिडैन सियाज को एक बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया। नई सियाज को अब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड लिथियम-आयन बैटरी पहली बार नई सियाज में दिखाई देगी। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से शुरू होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई सियाज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा आरामदायक है, इसका एक्स्टीरियर प्रभावशाली व इंटीरियर उम्दा है, बेमिसाल परफॉरमेंस के साथ इसमें बहुत से सुरक्षा व सुविधा के फीचर भी हैं।

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, "हम हमेशा कोशिश करते हैं कि भारत में नई, उन्नत व हरित प्रौद्योगिकी लेकर आएं। स्मार्ट हाइब्रिड गैसोलीन इंजन से लैस नई सियाज इसी कोशिश की परिचायक है। सियाज भारत में पहली कार है जो लिथियम-आयन बैटरी युक्त नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से शक्ति प्राप्त करती है।"

उन्होंने कहा, "पिछले चार वर्षो में सियाज ने अपने श्रेष्ठ स्पेस, डिजाइन व सोफिस्टिकेशन के साथ सेडान सेगमेंट को नए मायने प्रदान किए हैं। हमें विश्वास है कि नए बदलावों के साथ नई सियाज उपभोक्ताओं की नई आकांक्षाओं को पूरा करने वाली एक सम्पूर्ण पैकेज साबित होगी।"

उन्होंने बताया कि 1.3 लीटर स्मार्ट हाइब्रिड डीजल इंजन में सियाज उपलब्ध रहेगा। नई सियाज की मैनुअल पेट्रोल वेरियेंट 21.56 किलोमीटर प्रति लीटर तथा डीजल वेरिएंट 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। 

Source : IANS

Ciaz maruti suzuki cars Maruti Suzuki Ciaz price
Advertisment
Advertisment
Advertisment