Adani NDTV Open Offer Latest Update: एशिया के सबसे अमीर शख्स और दुनिया के चौथे नंबर के अमीर शख्स गौतम अडानी को लेकर बड़ी अपडेट मिल रही है. बीते दो घंटे पहले खबर मिल रही थी कि गौतम अडानी एनडीटीवी में 29 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी लेने जा रहे हैं. वहीं इस डील पर चौंकाने वाली दूसरी बड़ी अपडेट मिल रही है. जहां चारों ओर गौतम अडानी की इस नई डील को लेकर सनसनी मची हुई है वहीं अब इस खबर पर एनडीटीवी की सीईओ सुपर्णा सिंह (Suparna Singh)ने चौंकाने वाला संदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनडीटीवी की सीईओ सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने इस डील के होने से साफ इंकार किया है. यहां तक की उन्होंने कानूनी कदम उठाने की तक बात कही है.
प्रणय रॉय और राधिका रॉय को नहीं खबर
एनडीटीवी की सीईओ सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने कहा है कि एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सहायक कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) ने RRPH कंपनी का अधिग्रहण किया है. इस कंपनी (RRPH) की ऑनरशिप प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास है. जबकि इस अधिग्रहण की प्रणय रॉय और राधिका रॉय को ही जानकारी नहीं है. ऐसे में सुपर्णा सिंह (Suparna Singh) ने दोनों पति- पत्नी प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 32 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी के लिए वह ऑफिस में मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः घटे नहीं बढ़े आज सोने के भाव लेकिन सस्ती हुई चांदी
क्या है जमीनी हकीकत
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम अडानी की कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) प्रणय रॉय और राधिका रॉय के मालिकाना हक वाली RRPH कंपनी का 99.5 फीसदी हिस्सा अधिग्रहण कर चुकी है. गौतम अडानी की कंपनी को ये अधिकार एक फाइनेंशियल कॉन्ट्रेक्ट के जरिए मिला है. वहीं प्रणय रॉय और राधिका रॉय के मालिकाना हक वाली RRPH कंपनी एनडीटीवी में 29.18% का शेयर रखती है जिसके बाद से ही गौतम अडानी की कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL)को ये हिस्सेदारी मिल जाने की बात कही जा रही है.