Advertisment

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में 5,683. 50 करोड़ का निवेश करेगी ADIA

पिछले 47 दिनों में 8 निवेशों के जरिए रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में 21.06 फीसदी इक्विटी के लिए कुल 97,885.65 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Mukesh Ambani

Reliance Jio Platforms-ADIA Deal( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Reliance Jio Platforms-ADIA Deal: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में निवेश 1 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है. पिछले 47 दिनों में 8 निवेशों के जरिए जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में 21.06 फीसदी इक्विटी के लिए कुल 97,885.65 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है. यह निवेश 22 अप्रैल को फेसबुक से शुरू हुआ था, उसके बाद सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला और सिल्वर लेक ने अतिरिक्त निवेश किया था.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, PM-Kisan योजना के तहत अगस्त में अकाउंट में आएंगे 2 हजार रुपये, चेक कर लें अपना नाम

जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 फीसदी हिस्सा खरीदेगी ADIA
रविवार को आबूधाबी की ADIA (Abu Dhabi Investment Authority) ने 1.16 फीसदी इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,683.50 करोड़ रु के निवेश की घोषणा की है. जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Reliance Industries) की फ़ुली ओन्ड सब्सिडियरी है. ये एक नेक्स्ट जनरेशन टेक्नॉलोजी कंपनी है जो भारत को एक डिजिटल सोसायटी बनाने के काम में मदद कर रही है. इसके लिए जियो के प्रमुख डिजिटल एप, डिजिटल ईकोसिस्टम और भारत के नंबर 1 हाइ-स्पीड कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को एक-साथ लाने का काम कर रही है. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जिसके 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक हैं, वो जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड की होल्ली ओन्ड सब्सिडियरी बनी रहेगी. 1976 में स्थापित, ADIA विश्व स्तर पर आबूधाबी सरकार की ओर से निवेश करता है. ADIA एक वैश्विक निवेश पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है जो दो दर्जन से अधिक परिसंपत्ति वर्गों और उप-वर्गों में है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने ब्याज दरों को लेकर किया बड़ा फैसला, होम, ऑटो और एजुकेशन लोन हो जाएंगे सस्ते

रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले 47 दिनों में 8 निवेश 

कंपनी निवेश (करोड़ रुपये)  हिस्सेदारी (प्रतिशत)
Facebook, Inc. 43,573.62  9.99
Silver Lake Partners 5,655.75 1.15
Vista Equity Partners  11,367.00 2.32
General Atlantic 6,598.38  1.34
KKR  11,367.00 2.32
Mubadala 9,093.60  1.85
Silver Lake Partners 4,546.80 0.93
ADIA  5,683.50 1.16
Total  97,885.65 21.06

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी  ने कहा कि मुझे खुशी है कि ADIA, निवेश के चार दशक की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, Jio प्लेटफार्मों के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. वह जियो के मिशन में भागीदार है. जो भारत के लिए  डिजिटल लीडरशिप और समावेशी विकास के अवसर पैदा करता है। यह निवेश हमारी रणनीति और भारत की क्षमता पर ADIA का भरोसा है. एडीआईए में प्राइवेट इक्विटी विभाग के कार्यकारी निदेशक हमाद शाहवान अल्दहेरी ने कहा: “Jio प्लेटफार्मों भारत की डिजिटल क्रांति में सबसे आगे है। Jio में हमारा निवेश ADIA के बाजार की अग्रणी कंपनियों में निवेश करने की हमारी गहरी समझ और विशेषज्ञता को प्रदर्शित करता है.

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21: सरकार की गोल्ड बॉन्ड योजना के जरिए खरीद सकते हैं सस्ता सोना, जानें फायदे

जियो एक ऐसे डिजिटल भारत का निर्माण करना चाहता है जिसका फ़ायदा 130 करोड़ भारतीयों और व्यवसायों को मिले. एक ऐसा डिजिटल भारत जिससे ख़ास तौर पर देश के छोटे व्यापारियों, माइक्रो व्यवसायिओं और किसानों के हाथ मज़बूत हों. जियो ने भारत में डिजिटल क्रांति लाने और भारत को दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल ताकतों के बीच अहम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Mukesh Ambani Reliance Industries Reliance Jio Reliance Jio Platforms Jio Jio Platforms RIL Share Price Reliance Share Price Jio Platforms Limited ADIA Abu Dhabi Investment Authority
Advertisment
Advertisment
Advertisment