5 दिन बाद देश के बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजारों में पांच दिन तक लगातार गिरावट देखने के बाद आखिरकार मंगलवार को वापस रौनक देखने को मिली।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
5 दिन बाद देश के बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 35 अंक चढ़ा

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

देश के शेयर बाजारों में पांच दिन तक लगातार गिरावट देखने के बाद आखिरकार मंगलवार को वापस रौनक देखने को मिली। आज सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 34,651 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,537 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को शुरुआती कमजोरी के बाद मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखने को मिली।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़कर 15738.11 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी की तेजी रही।

मंगलवार को 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.64 अंकों की गिरावट के साथ 34,601.49 पर खुला और 35.11 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 34,651.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,754.60 के ऊपरी और 34,550.22 के निचले स्तर को छुआ।

बता दें कि सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1190.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) की बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। एफआईआई ने 496.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

और पढ़ें: गर्मी में बीएसईएस लाया राहत की खबर, नए एसी पर देगा 47 फीसदी की छूट

वहीं अमेरिका-चीन में समझौते से सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली।

मंगलवार के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में डॉ. रेड्डी (6.30 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.78 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.69 फीसदी), बजाज-ऑटो (3.36 फीसदी) और कोल इंडिया (3.23 फीसदी) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली।

वहीं बाजार में टीसीएस (1.40 फीसदी), आईटीसी (1.17 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.07 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.02 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.90 फीसदी) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 102.36 अंकों की तेजी के साथ 15,738.11 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.51 अंकों की तेजी के साथ 17056.89 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 1.75 अंकों की तेजी के साथ 10,518.45 पर खुला और 20.00 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,536.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,558.60 के ऊपरी और 10,490.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें वाहन (1.73 फीसदी), धातु (1.58 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी) स्वास्थ्य (1.13 फीसदी) और उद्योग (1.10) शामिल रहे। 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (0.41 फीसदी), ऊर्जा (0.28 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.10 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.09 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,405 शेयरों में तेजी और 1,219 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें: बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट, सेंसेक्स 232 अंक टूटा, निफ्टी 10500 के करीब बंद

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

sensex Stock Markets benchmark NIFTY50 Karnataka results
Advertisment
Advertisment
Advertisment