देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को हल्की बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.56 बजे 75.67 अंकों की बढ़त के साथ 35,335.96 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,825.30 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78.82 अंकों की मजबूती के साथ 35,339.11 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,829.20 पर खुला।
इससे पहले बीते दो दिन से शेयर बाज़ार में बुल रन का दौर रहा था। बुधवार के सेंसेक्स जहां अपने मंगलवार के रिकॉर्ड स्तर को तोड़ते हुए 35,476.87 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया वहीं, निफ्टी ने भी 10, 870 के स्तर को पार कर लिया था।
बुधवार को सेंसेक्स जहां 35,000 के स्तर को पार करते हुए 35,081.82 पर बंद हुआ था वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंकों की शानदार उछाल के साथ 10,741.55 के स्तर को तोड़ते हुए 10,800 को पार कर गया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau