एयरलाइन कंपनियों के ऊपर रद्द उड़ानों के टिकट का पैसा वापस नहीं करने का आरोप

TAAI ने आरोप लगाया कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की ज्यादातर सदस्य एयरलाइन (Airline) ने एजेंट के लिये वैश्विक वितरण सेवा प्रणाली (जीडीएस) पर रिफंड व्यवस्था बंद कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Airline

एयरलाइन (Airline)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

​​​​​Coronavirus (Covid-19): टिकट बुकिंग (Ticket Booking) करने वाले एजेंटों का संगठन टीएएआई (Travel Agents Association of India-TAAI) ने आरोप लगाया कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association-IATA) की ज्यादातर सदस्य एयरलाइन (Airline) ने एजेंट के लिये वैश्विक वितरण सेवा प्रणाली (जीडीएस) पर रिफंड व्यवस्था बंद कर दी है.

यह भी पढ़ें: SBI ने सेविंग अकाउंट पर घटा दिया ब्याज, लेकिन लोन कर दिया सस्ता, पढ़ें पूरी खबर

लॉकडाउन की वजह से काफी टिकट रद्द हुए

संगठन ने नागर विमानन मंत्रालय से विमानन कंपिनयों को रद्द की गयी उड़ानों के टिकट का पैसा ग्राहकों को वापस करने के बारे में निर्देश देने का आग्रह किया है. घरेलू विमानन कंपनियों से ज्यादातर एयरलाइन ने उन ग्राहकों का पैसा वापस करने से इनकार कर दिया है जिनकी उड़ानें ‘लॉकडाउन’ (Coronavirus Lockdown) के कारण या फिर विभिन्न देशों द्वारा वीजा और यात्रा पाबंदी के कारण रद्द हुई हैं. इसमें वे ग्राहक भी शामिल हैं जिन्होंने महामारी की चिंता में स्वयं टिकट रद्द कराया. एयरलाइन ग्राहकों को यात्रा वाउचर लेने को मजबूर कर रही हैं. कुछ मामलों में इन वाउचर की वैधता एक साल है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: सोने-चांदी में ट्रेडिंग से आज मिल सकता है बड़ा मुनाफा, देखें टॉप कॉल्स

घरेलू विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद टिकट बुकिंग शुरू की

इतना ही नहीं सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया को छोड़कर घरेलू विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल के बाद टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. तीन सप्ताह का लॉकडाउन 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के उपाध्यक्ष जय भाटिया ने एक बयान में कहा कि दुनियाभर में सरकारों द्वारा यात्रा पाबंदी (Corona Virus) के कारण ग्राहक/यात्री एजेंट के जरिये किये गये टिकट रद्द करना चाहते हैं और उसका पैसा वापस चाह रहे हैं. पर विमानन कंपनियां पैसा वापस नहीं कर रही. संगठन ने नागर विमानन मंत्रालय से विमानन कंपिनयों को रद्द किये गये उड़ानों के टिकट का पैसा ग्राहकों को वापस करने के बारे में निर्देश देने का आग्रह किया है.

covid-19 corona-virus coronavirus Ticket Booking Airline Companies TAAI IATA
Advertisment
Advertisment
Advertisment