अनिल अंबानी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RCOM का शेयर लगभग 8.80 फीसदी तक गिर चुका है. RCOM शेयर आज 11.05 बजे तक 5.49 रुपये का हो गया. जबकि देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 279.70 अंकों की तेजी के साथ 35,632.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.10 88.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,693.00 पर कारोबार करते देखे गए.
यह भी पढ़ें: Stock Market Update: बुधवार को हरे निशान के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 212.32 अंकों की मजबूती के साथ 35,564.93 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.1 अंकों की बढ़त के साथ 10,655.45 पर खुला. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी सहित दो अन्य निदेशकों को अवमानना का दोषी करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को 4 हफ्तों में एरिक्शन कंपनी को 453 करोड़ रुपये चुकाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, Ericson कंपनी को 550 करोड़ लौटाओ या जेल जाओ
ऐसा न होने पर अनिल अंबानी को तीन माह के लिए जेल जाना होगा. एरिक्शन कंपनी को रुपये न चुकाने पर अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी माना. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन को 453 करोड़ रुपये 4 हफ्तों में एरिक्शन कंपनी को चुकाने होंगे अन्यथा अनिल अंबानी को 3 महीने के लिए जेल जाना होगा.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अंबानी अंबानी वाली रिलायंस की 3 अन्य कंपनियों को 1 करोड़ रुपये फाइन भी किया है. तीनों कंपनियों को 3 करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में जमा करानी होगी. कोर्ट ने माना कि रिलायंस ने जान-बूझकर एरिक्शन कंपनी को पेमेंट नहीं किया. ऐसा नहीं करने पर एक महीने की जेल की सजा होगी.
Source : News Nation Bureau