अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स को IPO के लिए SEBI की हरी झंडी

अन्नाई इन्फ्रा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की कंपनी है. सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स के आईपीओ प्रस्ताव पर 12 जुलाई, 2019 को नियामक ने ‘निष्कर्ष’ पत्र जारी किया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स को IPO के लिए SEBI की हरी झंडी

अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स के IPO को मंजूरी

Advertisment

अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंजूरी मिल गई है. अन्नाई इन्फ्रा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की कंपनी है.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण कारोबारियों के लिए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड

सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स के आईपीओ प्रस्ताव पर 12 जुलाई, 2019 को नियामक ने ‘निष्कर्ष’ पत्र जारी किया है. किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष आवश्यक होता है.

यह भी पढ़ें: भारत अगले 5 साल में आर्थिक वृद्धि 7 फीसदी के पार ले जाने को लेकर प्रतिबद्ध

एक करोड़ इक्विटी शेयर का होगा IPO
अन्नाई इन्फ्रा ने आईपीओ के लिए दस्तावेज इसी साल 30 मार्च को जमा किए थे. तमिलनाडु की कंपनी का आईपीओ एक करोड़ इक्विटी शेयरों का होगा. बाजार सूत्रों के अनुसार आईपीओ का कुल आकार 200 से 225 करोड़ रुपये होगा. कंपनी के शेयरों को बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स को सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंजूरी मिली
  • अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स के आईपीओ प्रस्ताव पर 12 जुलाई को ‘निष्कर्ष’ पत्र जारी हुआ
  • अन्नाई इन्फ्रा ने आईपीओ के लिए दस्तावेज इसी साल 30 मार्च को जमा किए थे

latest-news tamil-nadu business news in hindi IPO SEBI headlines Initial Public Offer Annai Infra Developers DRHP Upcoming Issues
Advertisment
Advertisment
Advertisment