भारत में एप्पल के नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस की कीमतों का खुलासा हो गया है। गौरतलब है कि इस बार कंपनी ने दो रियर कैमरों के साथ iPhone7 Plus लॉन्च किया है। भारत में iPhone7 की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी और इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये होगी।
आईफोन 7 प्लस 32 जीबी की कीमत भारत में 72000 होगी, जबकि 128 जीबी वाले आईफोन 7 प्लस की कीमत 82,000 रुपए तय की गई है। वहीं दूसरी ओर, 256 जीबी वाले आईफोन 7 प्लस की कीमत 92000 तय की गई है। आईफोन 7 के 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 60000, 70000 और 80000 रुपए होगी>
और पढ़ें-Apple के फोन हुए सस्ते, 22 हजार तक घटे आईफोन 6s सिरीज़ के दाम
इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के दामों में भारी कमी की है। आईफोन 6 एस और आईफोन 6 एस प्लस के 128 जीबी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 82000 और 92000 रुपए थी, जिनमें 22000 रुपए की कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर आईफोन एसई के 16 जीबी वैरिएंट की कीमत 39000 रुपए है, जबकि 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 44000 है।
एप्पल के नए आईफोन लॉन्च हो चुके हैं और भारतीय जनता की उम्मीद न तोड़ते हुए कंपनी ने पुराने आईफोन की कीमतें कम करनी शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कंपनी दूसरे वैरिएंट्स की कीमतों में भी कटौती कर सकती है।
Source : News Nation Bureau