प्रमुख ऋणदाता एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 131 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 के 726 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,681 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज आय में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 5,604 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में यह 4,732 करोड़ रुपये थी.
बयान के मुताबिक, बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के दौरान 3,746 करोड़ रुपये की स्लीपेज (चूक) की पहचान की है, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में यह 2,777 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,428 करोड़ रुपये थी.
इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने प्रियंका गांधी पर किया तंज, भ्रष्टाचार करने के लिए कांग्रेस में तीसरे 'जी' भी आ गए
बैंक ने एक बयान में कहा, '31 दिसंबर, 2018 तक बैंक का सकल एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) 30,855 करोड़ रुपये था और शुद्ध एनपीए 12,233 करोड़ रुपये था.'
बीएसई पर कंपनी के शेयर मंगलवार को 0.74 फीसदी या 4.85 रुपये की तेजी के साथ 660.80 रुपये पर बंद हुआ.
Source : IANS