ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) ने केन्द्र सरकार और भारतीय बैंक संघ (IBA) के विरोध में 21 दिसम्बर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इससे पहले बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने भी 26 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है, जो 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. ऐसे में अगर देखा जाए तो शनिवार, रविवार और 25 दिसंबर को पड़ने वाली क्रिसमस की छुट्टी की वजह से सोमवार छोड़कर अगले 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इस हड़ताल की वजह से पूरे देश में आम लोगों को बैंकों से जुड़े काम-काज करने में बाधा आ सकती है.
बैंक कर्मचारी 11वें वेतनमान को लागू न किए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रटरी संजय दास ने कहा, 'हमने 11वें वेतनमान को बिना शर्त लागू किए जाने की मांग के साथ 21 तारीख हड़ताल का ऐलान किया है.
और पढ़ें- नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली कराने का मामला, आज आएगा फैसला
मई 2017 के डिमांड चार्टर के अनुसार हमारी मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए.'
Source : News Nation Bureau