सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से बन गए करोड़पति, क्या आपके पास भी है ये शेयर

Multibagger Stock: जानकारों का कहना है कि पिछले 20 साल में आयशर मोटर्स (Eicher Motors Share) का शेयर 2.43 रुपये से बढ़कर 2,712 रुपये के स्तर पर आ गया है यानी कि पिछले 2 दशक में इस शेयर ने करीब 1,116 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Multibagger Stock: Eicher Motors Share

Multibagger Stock: Eicher Motors Share( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश करना किसी भी निवेशक के लिए काफी धैर्य का काम है. ऐसे में जल्दबाजी के साथ ही छोटी से छोटी कोई भी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. जानकारों का कहना है कि शेयर मार्केट में सिर्फ खरीदारी और बिकवाली करते रहने से पैसा नहीं बनता है. उसके लिए आपको लॉन्ग टर्म का नजरिया बनाने की जरूरत होती है. किसी भी अच्छे मैनेजमेंट और लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ का नजरिया रखने वाली कंपनी के शेयर पर दांव लगाकर मोटा पैसा बनाया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि खरीदो, होल्ड करो और भूल जाओ की रणनीति पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का शेयर सबसे सटीक बैठता है.

यह भी पढ़ें: Alert! इस सहकारी बैंक से 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे खाताधारक

आयशर मोटर्स के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
जानकारों का कहना है कि पिछले 20 साल में आयशर मोटर्स (Eicher Motors Share) का शेयर 2.43 रुपये से बढ़कर 2,712 रुपये के स्तर पर आ गया है यानी कि पिछले 2 दशक में इस शेयर ने करीब 1,116 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है. सिर्फ पिछले 6 महीने की बात करें तो आयशर मोटर्स का शेयर तकरीबन 11 फीसदी की मजबूती के साथ 2,447.25  रुपये से बढ़कर 2,712 रुपये के स्तर पर आ गया है. इसके अलावा पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में करीब 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक साल में कंपनी का शेयर 2,192.85 रुपये से बढ़कर 2,712 रुपये प्रति शेयर हो गया है. पिछले साल अप्रैल से अभी तक यह शेयर 1,268 रुपये से बढ़कर 2,712 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today 9 Nov 2021: दाम कम होने के बावजूद श्रीगंगानगर में क्यों महंगा बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि आयशर मोटर्स के शेयर में 2,712 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट दिया है. उनका कहना है कि शॉर्ट टर्म में कंपनी का शेयर 2,900 रुपये से 3,000 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. उनका कहना है कि मौजूदा स्तर पर इस शेयर में 2,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आयशर मोटर्स के शेयर में 2,712 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट 
  • शॉर्ट टर्म में कंपनी का शेयर 2,900 रुपये से 3,000 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है
Multibagger Stock Multibagger Share मल्टीबैगर स्टॉक Eicher Motors Eicher Motors Share आयशर मोटर्स आयशर मोटर्स शेयर मल्टीबैगर शेयर
Advertisment
Advertisment
Advertisment