Advertisment

ये हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी के मुकाबले है दोगुनी संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में बर्नार्ड अरनॉल्‍ट (Bernard Arnault) दूसरे नबंर पर आ गए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बिल गेट्स पहुंच गए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
ये हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी, मुकेश अंबानी के मुकाबले है दोगुनी संपत्ति

बर्नार्ड अरनॉल्‍ट (Bernard Arnault) - फाइल फोटो

Advertisment

बिल गेट्स (Bill Gates) अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रह गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में बर्नार्ड अरनॉल्‍ट (Bernard Arnault) दूसरे नबंर पर आ गए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बिल गेट्स पहुंच गए हैं. बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की मौजूदा नेटवर्थ 108 अरब डॉलर यानि 7.45 लाख करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि बिल गेट्स की कुल नेटवर्थ 107 अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सरकार की नई योजना से हवाई यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

इस साल बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की नेटवर्थ में 39 अरब डॉलर का इजाफा
इस साल बर्नार्ड अरनॉल्‍ट की नेटवर्थ में 39 अरब डॉलर (2.69 लाख करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ फ्रांस की GDP की 3 फीसदी के बराबर है. 51.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के 13वें सबसे अमीर हैं. विप्रो के सीईओ अजीम प्रेमजी 20.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 48वें पायदान पर हैं.

नेटवर्थ (रुपये) नेटवर्थ (डॉलर)
Jeff Bezos, Amazon, US 8.62 लाख करोड़  124 अरब
Bernard Arnault, LVMH, France  7.45 लाख करोड़ 108 अरब
Bill Gates, Microsoft, US 7.38 लाख करोड़  107 अरब
Warren Buffett, Berkshire Hathaway, US 5.57 लाख करोड़   81.9 अरब
Mark Zuckerberg, Facebook, US 5.37 लाख करोड़  78.7 अरब

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से शेयर मार्केट के निवेशकों पर होगा बड़ा असर

ब्रिटेन में हिंदुजा ब्रदर्स अमीरों की सूची में टॉप पर

ब्रिटिश मीडिया संडे टाइम्स की 2019 की ताजा सूची में भारतीय मूल के कई लोगों को जगह मिली है. इस सूची में भारतीय मूल के हिंदुजा भाइयों श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा को पहला स्थान मिला है. बता दें कि करीब 22 अरब पाउंड (करीब 2,00,000 करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ हिंदुजा ब्रदर्स सर्वोच्च स्थान पर काबिज हैं. बता दें कि हिंदुजा ब्रदर्स तीसरी बार अमीरों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं.

 

latest-news business news in hindi Mukesh Ambani jeff bezos Bill Gates mark zuckerberg Warren Buffett Bernard Arnault Bloomberg Billionaires Index headlines
Advertisment
Advertisment
Advertisment