शेयर मार्केट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों में किया बदलाव

सूचीबद्ध कंपनियों को अब अप्रकाशित मूल्य संवेदी सूचनाओं की प्रकृति को लेकर एक डजिटल डेटाबेस तैयार करना होगा. सेबी निदेशक मंडल ने इस संबंध में पिछले महीने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
SEBI

Stock Market News Update-SEBI( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Stock Market News Update: पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Markets Regulator Sebi) ने भेदिया कारोबार के नियमों (Insider Trading Norms) में संशोधन कर दिया है. सूचीबद्ध कंपनियों (Listed Companies) को अब अप्रकाशित मूल्य संवेदी सूचनाओं (Unpublished Price Sensitive Information-UPSI) की प्रकृति को लेकर एक डजिटल डेटाबेस तैयार करना होगा. सेबी निदेशक मंडल ने इस संबंध में पिछले महीने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी.

यह भी पढ़ें: MCX पर 60,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंची चांदी, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर

सूचीबद्ध कंपनियों को रखना होगा एक ढांचागत डिजिटल डेटाबेस
भेदिया कारोबार नियमों में जो बदलाव किये गये हैं उसके मुताबिक सूचीबद्ध कंपनियों को एक ढांचागत डिजिटल डेटाबेस (Structured Digital Database) अपने पास रखना होगा. इसमें अप्रकाशित मूल्य- संवेदी सूचना की प्रकृति के बारे में पूरी जानकारी रखने के साथ ही उस व्यक्ति का नाम भी होना चाहिये जिसने इस तरह की सूचना को प्रसारित किया है. इसके साथ ही शेयर बाजारों को इस प्रकार की जानकारी स्वत: पहुंचाने और शेयर कारोबार पर प्रतिबंध लगाने जैसी स्व-स्फूर्त प्रक्रिया होनी चाहिये. सेबी की 17 जुलाई को जारी अधिसूचना में इस बारे में कहा गया है.

यह भी पढ़ें: सरकारी, निजी कंपनियों के कर्मचारियों को भी मिल सकेगी कोरोना कवच हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, IRDAI ने दी मंजूरी

17 जुलाई 2020 से प्रभाव में आ गए हैं इनसाइडर ट्रेडिंग के नए नियम
अधिसूचना के मुताबिक भेदिया सूचना को फैलाने वाले व्यक्ति के नाम के साथ ही उन लोगों की भी जानकारी रखनी होगी जिनके साथ इस तरह की सूचना साझा की गई. उनके साथ व्यक्तियों के पैन नंबर अथवा कोई अन्य पहचान वाला अधिकृत डेटा भी रखना होगा. संशोधित नियमों में कहा गया है कि इस प्रकार का डेटाबेस का काम बाहर किसी अन्य इकाई से नहीं कराया जा सकता है. यह पूरा रखरखाव आंतरिक तौर पर करना होगा जिसपर पर्याप्त नियंत्रण होना चाहिये. भेदिया कारोबार के नये नियमन 17 जुलाई 2020 से प्रभाव में आ गये हैं. (इनपुट भाषा)

share market update Latest Stock Market News SEBI Latest SEBI News UPSI Insider Trading Norms Digital Database
Advertisment
Advertisment
Advertisment