Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए आई बड़ी खबर, जानिए क्या

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढ़ा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Reliance Industries-RIL

Reliance Industries-RIL( Photo Credit : IANS )

Advertisment

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (Credit Rating Agency) मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की हालत में शीघ्रता से सुधार के बीच सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) का कर पूर्व लाभ बेहतर हुआ है. कंपनी ने कुछ संपत्तियों की बिक्री की, जिससे उसका पूंजी भी सुधरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का कर पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) जून तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढ़ा है.

यह भी पढ़ें: ICICI Bank, Axis Bank के ग्राहकों को झटका, पैसा जमा करने, निकासी पर लगेगा चार्ज

रिलायंस की आय कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान

मूडीज ने कहा कि डिजिटल सेवाओं में मजबूत प्रदर्शन और पेट्रो रसायन तथा खुदरा श्रेणियों में आय में सुधार ने एकीकृत आय को बेहतर किया है. एजेंसी ने कहा कि कंपनी की आय के धीरे-धीरे सुधरकर कोविड-19 महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है. उसने कहा कि शुद्ध तौर कंपनी के कर्ज मुक्त हो जाने से बीएए2 रेटिंग के लिये रिलायंस इंडस्ट्रीज की क्रेडिट रेटिंग का पैमाना मजबूत बना हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल सेवा खंड जिओ का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 8.7 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का कर पूर्व लाभ तिमाही में एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है. कंपनी के कनेक्शनों की संख्या भी अब 40 करोड़ से अधिक हो गये हैं. मूडीज ने कहा कि आवासीय तथा उपक्रम केंद्रित ब्रॉडबैंड सेवाओं जैसी श्रेणियों में अन्य सेवाओं में तेजी आने तथा लाभप्रदता में सुधार होने से अगले 12 से 18 महीने में हम डिजिटल सेवाओं की आय बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 नवंबर से Debt और करेंसी मार्केट का समय बढ़ाया

आलोच्य तिमाही में रिलायंस के परिशोधन कारोबार का कर पूर्व लाभ 21.4 फीसदी घटा

आलोच्य तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिशोधन कारोबार के कर पूर्व लाभ में 21.4 प्रतिशत की गिरावट आयी है. इसका कारण परिशोधन संयंत्रों की मरम्मत के कारण पूरी क्षमता का उपयोग नहीं हो पाना तथा परिशोधन से बचत का कम हो जाना है. पहले से भंडार के उच्च स्तर तथा उत्पादों की कम मांग के चलते हमें अगले छह से 12 महीने में परिशोधन की बचत के नरम बने रहने या मौजूदा स्तर के आस-पास रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने MSME सेक्टर को दी बड़ी राहत, ECLGS की अवधि एक महीना बढ़ी

हालांकि हमारा अनुमान है कि जब आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा, तब परिशोधन से बचत भी बेहतर होगी. कंपनी के पेट्रो रसायन खंड का कर पूर्व लाभ इस दौरान 34.6 प्रतिशत बढ़ा. इसका कारण उत्पादों के बेहतर मिश्रण की मदद से बिक्री का बढ़ना रहा. खुदरा श्रेणी में कर पूर्व लाभ दूसरी तिमाही में पहली तिमाही की तुलना में करीब दो गुना हो गया. इसका कारण लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के साथ खुदरा स्टोरों का पुन: खुलना तथा खरीदारों की संख्या में वृद्धि होना है.

Mukesh Ambani Reliance Industries Indian economy मुकेश अंबानी RIL Moodys Investors Service रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस Credit Rating Agency RIL Share Price Reliance Share Price आरआईएल शेयर प्राइस
Advertisment
Advertisment