Closing Bell: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ. शुक्रवार (6 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 893.99 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,576.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 279.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,989.45 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: यस बैंक (Yes Bank) की समस्या सिर्फ उसकी है, पूरे बैंकिंग सेक्टर की नहीं, SBI चेयरमैन का बयान
856.65 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 856.65 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 37,613.96 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,942.65 के स्तर पर खुला था. आज के कारोबार में 1,450 प्वाइंट और निफ्टी 400 प्वाइंट तक लुढ़क गया था. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 37,011.09 और निफ्टी ने 10,827.40 के निचले स्तर को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कहर से जयपुर के ज्वैलरी मार्केट को भारी नुकसान
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (6 मार्च) को कारोबार के अंत में यस बैंक, टाटा मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, ONGC, HDFC, IOC, BPCL, ICICI बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, ITC, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, NTPC, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, लार्सन, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा गिरावट के साथ बंद हुए. दूसरी ओर मारूति सुजूकी, बजाज ऑटो, गेल और एशियन पेंट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगा EDLI स्कीम का फायदा, मोदी सरकार ने लिया फैसला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)