इस वजह से BACC होगा बंद! चार साल की सेवा के बाद बंद होगा कारोबार 

Blockchain And Crypto Assets Council Latest Update: ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council) को चार साल पहले इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा बनाया गया था.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Blockchain And Crypto Assets Council Latest Update

Blockchain And Crypto Assets Council Latest Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Blockchain And Crypto Assets Council Latest Update: करीब चार साल पहले शुरू हुई ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council) को बंद करने का फैसला लिया गया है. ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council) को चार साल पहले इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा बनाया गया था. लेकिन लंबे समय से रेगुलेटर की कमी की वजह से कारोबार को समटने का फैसला लिया गया है. 

CBDC को बढ़ावा देने में करती रहेगी मदद
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) का कहना है कि संस्थान को अपने संसाधन दूसरे टेक सेगमेंट्स में लगाने चाहिए. ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council)  को बंद करने के बाद भी संस्थान ब्लॉकचेन सेगमेंट में अपना योगदान देगा. यही नहीं संस्थान देश की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को भी बढ़ावा देने में मदद करती रहेगी.

CBDC को किया जाएगा लॉन्च
केंद्रीय बैंक आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank Digital Currency) को लेकर कहा गया है कि "CBDC को प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट के प्रोसेस और ट्रायल के बाद लॉन्च किया जाएगा. इसका डिजाइन मॉनेटरी पॉलिसी के उद्देश्यों और पेमेंट सिस्टम्स के अनुसार बनाने की जरूरत है" 

ये भी पढ़ें: इन लोगों को Income Tax Return फाइल करना जरूरी! क्या बढ़ेगी आखिरी तारीख?

BACC के सदस्यों ने जताई नाराजगी
मुंबई में हाल ही हुई एक मीटिंग के दौरान ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council) के सदस्यों को इसके बंद करने की जानकारी दी गई. मुंबई में हुई इस मीटिंग का हिस्सा क्रिप्टो एक्सचेंजों CoinSwitch Kuber, CoinDCX और WazirX के प्रतिनिधि बने. मीटिंग में मौजूद फर्मों ने ब्लॉकचेन एंड क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (Blockchain And Crypto Assets Council) को बंद करने के फैसले पर नाखुश रहे और अपनी नाराजगी जताई. 

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में हुई हाल ही में हुई मीटिंग
  • मीटिंग में मौजूद फर्में फैसले से नाराज
Central Bank Digital Currency CBDC Blockchain And Crypto Assets Council IAMAI BACC
Advertisment
Advertisment
Advertisment