आर्थिक मोर्चे पर भारत को बड़ी कामयाबी, मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े शेयर बाजारों में शामिल हुआ BSE

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के ताजा आकड़े से यह पता चला है. बीएसई (पूर्व में बंबई शेयर बाजार-Bombay Stock Exchange) 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के साथ शीर्ष 10 शेयर बाजारों में 10वें स्थान पर है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
share market

बीएसई (BSE)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई (BSE) अपने मंच पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े एक्सचेंज (Top 10 Exchange) में शामिल है. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के ताजा आकड़े से यह पता चला है. बीएसई (पूर्व में बंबई शेयर बाजार-Bombay Stock Exchange) 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के साथ शीर्ष 10 शेयर बाजारों में 10वें स्थान पर है. सूची में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज 19,300 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के साथ पहले स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: पेंशन फंड में पैसा नहीं लगा पाएगा चीन, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नैसडैक 13,800 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर
वहीं नैसडैक 13,800 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत का पहला सूचीबद्ध शेयर बाजार (Share Market) देश के प्रमुख शेयर बाजारों में से एक है. इससे 5 करोड़ से अधिक पंजीकृत निवेशक जुड़े हैं. इसके मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स पर शेयर बाजार सूचकांक में प्रमुखता से नजर रखी जाती है. वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के अनुसार तोक्यो स्टॉक एक्सचेंज सूची में 5,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे, जबकि शंघाई स्टॉक एक्सचेंज 4,900 अरब डॉलर के एम कैप के साथ चौथे पायदान पर है.

यह भी पढ़ें: 14 दिन से लगातार महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीजल, घर से निकल रहे हैं तो चेक कर लें आज के रेट 

वहीं हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज पांचवें (4,400 अरब डॉलर एमकैप), यूरो नेक्स्ट 3,900 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ छठे, शेनझेन 3,500 डॉलर के एमकैप के साथ सातवें और लंदन स्टॉक एक्कसचेंज 3,200 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है. टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज 2,100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ नौवें स्थान पर है.

share market Stock Market News Indian Stock Market BSE Market Capitalization BSE Market Cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment