गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. आज फॉरेक्स (करेंसी) में भी कारोबार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह अब सोमवार को खुलेंगे. बाजार में 3 दिन की छुट्टी है. वहीं देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में भी आज कारोबार बंद रहेगा. MCX और NCDEX भी सोमवार को खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: जानिए आज क्या है दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल का रेट
गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक की कमजोरी के साथ करीब 39,140 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 34 अंक की नरमी के साथ 11,753 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मुनाफा 9.8 फीसदी बढ़ा, मुनाफा 10,362 करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau