लोकसभा चुनाव होने की वजह से सोमवार को मुंबई में घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. वहीं देशभर में अनाज की थोक मंडियां, मेटल और सोना-चांदी की मार्केट भी बंद रहेंगी. आज फॉरेक्स (करेंसी) में कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह मंगलवार को खुलेंगे. देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज में भी मंगलवार को पूर्व की तरह ही कारोबार होगा.
यह भी पढ़ें: Debt Mutual Fund: इनवेस्टमेंट का सबसे सुरक्षित तरीका, क्या है खासियत जानें
शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 336.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ करीब 39,067.33 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 112.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,754.65 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया (Air India) को किस वजह से हुआ 300 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें वजह
Source : News Nation Bureau