महावीर जयंती के मौके पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. वहीं देशभर में अनाज की थोक मंडियां, मेटल और सोना-चांदी की मार्केट भी बंद रहेंगी. आज फॉरेक्स (करेंसी) में कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह गुरुवार को खुलेंगे. वहीं देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज में भी कल पूर्व की तरह ही कारोबार होगा. हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज शाम 5 बजे तक कारोबार बंद रहेगा, लेकिन शाम के सेशन में 5 बजे के बाद ट्रेडर्स ट्रेडिंग कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं आपके एजेंट ने इंश्योरेंस की जगह इनवेस्टमेंट प्लॉन तो नहीं पकड़ा दिया
मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 369.80 अंक की मजबूती के साथ 39,275.64 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96.80 अंक की बढ़त के साथ 11,787.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Flipkart, Mi.com पर आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Xiaomi Redmi Note 7 की Sale
Source : News Nation Bureau