महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद रहेंगे. फॉरेक्स (करेंसी) में भी कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह गुरुवार को खुलेंगे. हालांकि देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में बुधवार को शाम 5 बजे तक कारोबार बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें: Investment: लिक्विड फंड (Liquid Fund) का क्या है फंडा, जानिए पूरा गणित
दोनों कमोडिटी एक्सचेंज में शाम के बाद कारोबार शुरू हो जाएगा. ट्रेडर्स शाम के बाद दोनों ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर कारोबार कर सकेंगे. शाम 5 बजे के बाद MCX और NCDEX पर सभी कॉन्ट्रै्क्ट में सौदे लिए जा सकेंगे. MCX और NCDEX पर रात 11:30 PM तक कारोबार होगा.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हो गया कि पिछले तीन महीने में लोगों ने शराब पीना कम कर दिया
Source : News Nation Bureau