बजट के दूसरे दिन गुरुवार को भी शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में कामयाब रहे। गुरुवार को और निफ्टी दोनों ही 0.25% तक बढ़कर बंद हुए हैं।
कारोबार सेशन के दौरान सेंसेक्स 28300 का स्तर छूने में कामयाब रहा तो निफ्टी भी 8757.6 का जादुई अंक तक पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी 18 अंक ऊपर 8734.25 के स्तर पर बंद हुआ तो सेंसेक्स 85 अंक चढ़कर 28226.61 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1% बढ़कर बंद हुआ है और जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7% की तेजी रही। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1% मजबूत होकर बंद हुआ है।
और पढ़ें- BSE की लिस्टिंग NSE में शुक्रवार को, 805-806 के भाव पर लिस्ट होगा शेयर
फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रहा। बैंक निफ्टी 0.25% की बढ़त के साथ 20,070 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5% तक उछलकर बंद हुआ है।
इसके अलावा निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.1%, आईटी इंडेक्स में 1.8 %और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9% की तेजी आई है।बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.2% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7% की बढ़त दर्ज की गई है।
वहीं, ऑटो, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3% और बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8% की गिरावट दर्ज की गई है।
और पढ़ें- सर्विस टैक्स छूट का नहीं पड़ेगा असर, खिड़की टिकट से महंगा ही पड़ेगा ई-टिकट!
सबसे तेज़ बढ़त करने वाले शेयरों में अरविंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और इंफोसिस (3.3-2 %) रहे।
वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, एसीसी, टाटा मोटर्स, यस बैंक, हीरो मोटो, बजाज ऑटो और गेल (2.9-1.6%) शेयरों में रही।
विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau