Closing Bell 1 Dec 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 505.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,655.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 140.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,109.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: नवंबर में GST संग्रह 1.04 लाख करोड़ रुपये, अक्ट्रबर की तुलना में मामूली गिरावट
शुरुआती कारोबार में आज 286.11 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 286.11 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,435.83 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,062.20 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में गेल, मदरसनसुमी, टाटा पावर, अडानी इंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, इंडसइंड बैंक, डीएलएफ, ओएनजीसी, जिंदल स्टील, यूपीएल, ग्रासिम, भेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बोस, अरोबिंदो फार्मा, टाटा केमिकल्स और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: सप्लाई घटने से दिल्ली में बढ़ सकती है सब्जियों और फलों की किल्लत
वहीं दूसरी ओर श्रीराम ट्रांसपोर्ट, चोलामंडलम, आईजीएल, नेस्ले, इंफो एज, जीएमआर इंफ्रा, एस्कॉर्ट्स, बाटा इंडिया, कोटक महिंद्रा, वोल्टास, मैक्स फाइनेंशियल, भारती इंफ्राटेल और एनटीपीसी गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: करोड़पति बनने के लिए ये हैं बेहतरीन ऑप्शन, हर तरफ से आएगा पैसा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)