Advertisment

Closing Bell 1 July 2020: शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स में 499 प्वाइंट की मजबूती, निफ्टी 10,400 के पार

Closing Bell 1 July 2020: बुधवार (1 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 498.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,414.45 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Open Today

Closing Bell 1 July 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Closing Bell 1 July 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (1 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 498.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,414.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 127.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,430.05 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Covid-19: मोदी सरकार को जीएसटी से हुई 90,917 करोड़ रुपये की कमाई

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 93.79 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स

बुधवार (1 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 93.79 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,009.59 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,323.80 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

बुधवार (1 जुलाई) को कारोबार के अंत में एक्सिस बैंक, भारत फोर्ज, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, उज्जीवन फाइनेंशियल, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, पीएनबी, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, मन्नपुरम फाइनेंस, इक्विटास होल्डिंग, बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, चोलामंडलम, टाटा पावर, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, मदरसन सुमी, एचपीसीएल, अशोक लीलेंड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, रैमको सीमेंट्स, जीएमआर इंफ्रा, टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, रिलायंस, अपोलो टायर्स, पेज इंडस्ट्रीज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अमारा राजा बैट्रीज मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: गूगल क्रोम एक्सटेंशन इन्स्टॉल करते समय सतर्क रहे इंटरनेट उपभोक्ता, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी

वहीं दूसरी ओर जिंदल स्टील, वोडाफोन आइडिया, ग्लेनमार्क, कोलगेट, नेस्ले, एमआरएफ, लार्सन, अपोलो हास्पिटल, एनटीपीसी, सिप्ला, जुलिएंट फूड, एनआईआईटी टेक, डिवीज लैब्स, श्री सीमेंट्स, बाटा इंडिया, ब्रिटानिया, केडिला हेल्थ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, बोस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टोरेंट फार्मा, कंटेनर कॉर्पोरेशन, यूनाइटेड ब्रेवरीज और सन फार्मा कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, आज से इतना महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, फटाफट चेक करें नए रेट 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market Stock Market News Latest Stock Market News Closing Bell
Advertisment
Advertisment