Closing Bell 1 Oct 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 629.12 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,697.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 169.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,417.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: चने में जोरदार उछाल, 3 साल की ऊंचाई पर पहुंचा दाम, जानें क्यों आई तेजी
शुरुआती कारोबार में आज 342.27 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 342.27 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,410.20 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,364.45 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (1 अक्टूबर 2020) को कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक, पीवीआर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महानगर गैस, टेक महिंद्रा, फेडरल बैंक, एल एंट टी फाइनेंस, आईजीएल, बजाज फिनसर्व, पीरामल इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, चोलामंडलम, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, अशोक लीलेंड और पावर फाइनेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने मलेशिया को दिया बड़ा झटका, पाम ऑयल इंपोर्ट पर लगाई रोक
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, अपोलो हास्पिटल, एचपीसीएल, एस्कॉर्ट्स, कंटेनर कॉर्पोरेशन, पीएनबी, हेवेल्स इंडिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, टोरेंट पावर, बोस, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, रेमको सीमेंट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंफो एज कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को लगा बड़ा झटका, आज से LED-LCD TV खरीदना होगा महंगा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)