Closing Bell 1 Oct 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 360.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,765.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 86.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,532.05 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 394.26 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58732.10 के स्तर पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17508.20 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: GST कलेक्शन ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, 1.17 लाख करोड़ रुपये के पार
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को सेंसेक्स 286.91 प्वाइंट की गिरावट के साथ 59,126.36 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 93.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 17,618.15 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 43.29 अंक या 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 59,456.56 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 8.10 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 17,719.40 के स्तर पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में बजाज फिनसर्व, मारूति सुजूकी, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टाटा कंज्यूमर, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, कोटक महिंद्रा और इंफोसिस गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, आईओसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी लाइफ, सन फार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट में मजबूती के साथ बंद हुए थे.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 360.78 प्वाइंट की गिरावट के साथ 58,765.58 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी 86.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,532.05 के स्तर पर बंद हुआ