Closing Bell 12 April 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,707.94 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 47,883.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 524.05 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,310.80 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 634.67 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,956.65 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 190.2 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,644.65 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कृषि उत्पादों, वायदा में उछाल, 39 फीसदी चढ़ा एग्रीडेक्स
शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते कहर के चलते घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. सेंसेक्स (Stock Market News) बीते सत्र से 155 अंकों की गिरावट के साथ 49,591 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39 अंक फिसलकर 14,835 पर ठहरा था. मेटल और पावर सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि हेल्थेकेयर में जोरदार लिवाली रही. बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं, ताकि वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाई जाए. सेंसेक्स बीते सत्र से 154.89 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 49,591.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.95 अंकों यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,834.85 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Latest News: सोने-चांदी में इस हफ्ते भी तेजी के आसार, हाजिर कारोबार पर रहेगा कोरोना का असर
शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 2.82 अंकों की कमजोरी के साथ 49,743.39 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,461.01 तक फिसला, जबकि इस सेंसेक्स का उपरी स्तर 49,906.91 रहा. पिछले हफ्ते शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 8.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,882.65 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,785.85 तक फिसला, जबकि इसका उपरी स्तर 14,918.45 रहा था.
क्यों आई गिरावट
जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना का कहर बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए किए गए उपायों से आर्थिक गतिविधियां चरमराने की आशंकाओं से निवेशकों में नकारात्मक रुझान होने से बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. देश में कोरोना का कहर लगातार गहराता जा रहा है. सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1.69 लाख नये केस सामने आए हैं.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 1,707.94 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 47,883.38 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 524.05 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 14,310.80 के स्तर पर बंद हुआ