Closing Bell 12 March 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 487.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,792.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.95 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली दर्ज की जा रही है. यूरोपीय बाजारों में कमजोरी के रुझान से घरेलू बाजार के सेंटिमेंट खराब हैं. आज के कारोबार में निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 380 प्वाइंट तक और बैंक निफ्टी भी HIGH से करीब 1,300 प्वाइंट तक लुढ़क गया था.
यह भी पढ़ें: गेहूं को लेकर USDA ने जारी किया नया अनुमान, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर
आज 381.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 381.47 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,660.98 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 146.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,321.15 के भाव पर खुला था. बुधवार को आईटी, धातु और हेल्थकेयर सेक्टरों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में तेजी देखने को मिली थी. बता दें कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजार बंद थे. बुधवार को सेंसेक्स 254.03 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 51,279.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 76.40 अंकों यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 15,174.80 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस सेक्टर (Insurance Sector) में 74 फीसदी FDI पर सीताराम येचुरी ने दिया ये बड़ा बयान
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मैक्स फाइनेंशियल, ट्रेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, गुजरात गैस, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, एसीसी, केनरा बैंक, भेल, एल एंड टी इंफोटेक, मारूति सुजूकी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मदरसनसुमी, मारूति सुजूकी, वेदांता, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर टाटा पावर, महानगर गैस, बीपीसीएल, पावर फाइनेंस, आईओसी, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा केमिकल्स, एनएमडीसी, एल्केम लैब, एस्कॉर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कंटेनर कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग जोर पकड़ी, जानिए क्या है नया मामला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 487.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,792.08 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 143.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,030.95 के स्तर पर बंद हुआ