Closing Bell 13 Aug 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के आखिर में शेयर बाजार में रिकॉर्ड मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 593.31 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 164.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 55,487.79 और निफ्टी ने 16,543.60 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: नई Scrappage Policy से देश में हजारों करोड़ का नया निवेश आएगा: PM मोदी
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 67.97 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,911.95 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,385.70 के स्तर पर खुला था.
गुरुवार को 318.05 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 115.29 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,641.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,303.65 के स्तर पर खुला था.
बुधवार को 28.73 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28.73 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,525.93 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,282.25 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.99 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,730.65 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,327.30 के स्तर पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, क्यूमिंस, लार्सन, केडिला हेल्थ, डाबर इंडिया, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मेट्रोपोलिस, टोरेंट फार्मा, बाटा इंडिया, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, वेदांता और विप्रो मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर अरोबिंदो फार्मा, पेज इंडस्ट्रीज, ग्रेन्युल्स इंडिया, आरईसी, आयशर मोटर्स, वोडाफोन आइडिया और अशोक लीलेंड गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिग इंफ्रास्ट्रक्च र बढ़ाने के लिए नीति आयोग ने की पहल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 593.31 प्वाइंट की तेजी के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 164.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ