Closing Bell 14 Dec 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 154.45 प्वाइंट की तेजी के साथ 46,253.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 44.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,558.15 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स और निफ्टी ने क्रमश: 46,373.34 और 13,597.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: जानिए किन फसलों पर मिल रही है MSP, किसानों के लिए कैसे है फायदेमंद, पढ़ें रिपोर्ट
शुरुआती कारोबार में आज 185.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.69 प्वाइंट की मजबूती के साथ 46,284.70 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57.6 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,571.45 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: बजट को लेकर वित्त मंत्री के बैठकों का दौर शुरू, जानिए सबसे पहले किनसे हुई चर्चा
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में एचपीसीएल, एनएमडीसी, सन टीवी नेटवर्क, लार्सन, ओएनजीसी, सिप्ला, क्यूमिंस, बाटा इंडिया, टोरेंट पावर, पावर फाइनेंस, फेडरल बैंक, कोलगेट, कोल इंडिया, भारत इलेक्ट्रिक, इंफो एज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आईजीएल, भेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, टोरेंट फार्मा, पेट्रोनेट एलएनजी, आईसीआईसीआई बैंक, जीएमआर इंफ्रा, बीपीसीएल, एनटीपीसी और पेज इंडस्ट्रीज मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर बंधन बैंक, आयशर मोटर्स, अपोलो टायर्स, डीएलएफ, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स, भारत फोर्ज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, बजाट ऑटो, टेक महिंद्रा, डिवीस लैब्स, अरोबिंदो फार्मा और पीरामल इंटरप्राइजेज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: नई संसद का प्रोजेक्ट टाटा को ही क्यों? सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)