Closing Bell 14 July 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. मंगलवार (14 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 660.63 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,033.06 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 195.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,607.35 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: थोक महंगाई जून में 1.81 फीसदी घटी, लेकिन खाद्य पदार्थ हुए महंगे
आज सुबह 176.41 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (14 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 176.41 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,517.28 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 51.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,750.85 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (14 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में भेल, आरबीएल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलएंडटी फाइनेंस, बंधन बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, नाल्को, सेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जी इंटरटेनमेंट, एस्कॉर्ट्स, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, एनसीसी, आयशर मोटर्स, बोस, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसीसी, मारूति सुजूकी, एसबीआई, चोलामंडलम, पावर फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, वेदांता, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, अपोलो टायर्स, एनआईआईटी टेक, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा पावर, हीरो मोटोकॉर्प और उज्जीवन फाइनेंशियल गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: आयकरदाताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी बड़ी छूट, अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे ये काम
वहीं दूसरी ओर बायोकॉन, टोरेंट फार्मा, टाटा केमिकल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, बाटा इंडिया, इंफो एज, आईजीएल, महानगर गैस, जुबलिएंट फूड, जस्ट डायर और अपोलो हास्पिटल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: निवेश मांग बढ़ने से आज महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)