Closing Bell 14 Oct 2020: आज के कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 169.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,794.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,971.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार आज कच्चे तेल का रिजर्व बनाने को लेकर कर सकती है बड़ा फैसला
शुरुआती कारोबार में आज 2.32 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.32 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,623.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.1 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,917.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, भारती इंफ्राटेल, इंफो एज, बजाज फिनसर्व, टाटा केमिकल्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आरईसी, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, चोलामंडलम, डीएलएफ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ग्रासिम, एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, लार्सन, पीरामल इंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, आरबीएल बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पावर फाइनेंस, आयशर मोटर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: महंगी दाल से राहत दिलाने के लिए 5 राज्यों ने एक लाख टन तुअर खरीदा
वहीं दूसरी ओर विप्रो, एनटीपीसी, ओएनजीसी, भारत फोर्ज, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो टायर्स, आईओसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ल्युपिन, इंफोसिस, इंटरग्लोब एविएशन, मेरिको, बीपीसीएल, मदरसनसुमी, क्युमिंस, आईटीसी, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, बायोकॉन, ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, वेदांता, अपोलो हास्पिटल, बोस, एचपीसीएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, नाल्को, अशोक लीलेंड कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: IMF ने दिए अच्छे संकेत, अगले साल से आएंगे अच्छे दिन
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)