Closing Bell 15 July 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (15 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 18.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36,051.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 10.85 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,618.20 के स्तर पर बंद हुआ.
आज सुबह 281.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (15 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 281.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,314.76 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,701 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (15 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, भेल, एल एंड टी फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टी, भारती एयरटेल, पेट्रोनेट एलएनजी, एचपीसीएल, जी इंटरटेनमेंट, यूनाइटेड स्प्रिट्स, मैक्स फाइनेंशियल, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा केमिकल्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सन टीवी नेटवर्क, बायोकॉन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर इंफ्रा, आईजीएल, सेल, भारती इंफ्राटेल, बोस, गेल, टाटा पावर, टोरेंट फार्मा, अमारा राजा बैट्री और टाटा मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने किया 5G सॉल्यूशन का ऐलान, पीएम मोदी के विजन को किया समर्पित
वहीं दूसरी ओर विप्रो, एनआईआईटी टेक, इंफोसिस, इंफो एज, जुबलिएंट फूड, एचसीएल टेक, अरोबिंदो फार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, ग्लेनमार्क, सीमेंस, एक्सिस बैंक, एस्कॉर्ट्स, बर्जर पेंट्स, टीवीसी मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों के लिए कही ये डराने वाली बात
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)