Closing Bell 15 March 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 397 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,395.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,929.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 49,799.07 के निचले स्तर को छू लिया. वहीं निफ्टी ने भी 14,745.85 के निचले स्तर को छू लिया था. आज के कारोबार में दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स ऊपरी लेवल से करीब हजार रुपये तक गिर चुका था. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 18.61 प्वाइंट की नरमी के साथ 50,773.47 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.45 प्वाइंट की की हल्की बढ़त के साथ 15,048.40 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: उपभोक्ताओं के अधिकारों के लिए मोदी सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 386.76 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताहिक स्तर पर 386.76 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 50,792.08 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी साप्ताहिक स्तर पर 92.85 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 15,030.95 पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में एयू स्मार फाइनेंस, ट्रेंट, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एल्केम लैब, ग्रेन्युएल्स इंडिया, बंधन बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कंटनेर कॉर्पोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, सीमेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जी इंटरटेनमेंट, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, क्यूमिंस, कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, गेल और पीरामल इंटरप्राइजेज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: फरवरी के दौरान महंगाई बढ़ी, थोक महंगाई बढ़कर 4.17 फीसदी हुई
वहीं दूसरी ओर सेल, भेल, माइंडट्री, डॉ लाल पैथ लैब, जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील, नाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी इंफोटेक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक, टीवीएस मोटर, ल्युपिन और एनएमडीसी मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रोजाना महज 35 रुपये बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 397 प्वाइंट की गिरावट के साथ 50,395.08 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 101.45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,929.50 के स्तर पर बंद हुआ