Closing Bell 15 Sep 2020: सेंसेक्स में 288 प्वाइंट की जोरदार तेजी, निफ्टी 11,500 के ऊपर बंद

Closing Bell 15 Sep 2020: मंगलवार यानि 15 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 287.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell

Closing Bell 15 Sep 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Closing Bell 15 Sep 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार यानि 15 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 287.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,044.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 81.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,521.80 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: 60 साल में पहली बार मंदी की गिरफ्त में आएगा विकासशील एशिया

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 148.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 148.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,904.67 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,487.20 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सहारा है सरकार की रिवर्स मॉर्गेज लोन स्कीम, जानिए इसके बारे में सबकुछ

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (15 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में मदरसनसुमी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, अशोक लीलेंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, ल्युपिन, सिप्ला, अपोलो हास्पिटल, इंफो एज, अंबुजा सीमेंट्स, अरोबिंदो फार्मा, आईजीएल, भारती एयरटेल, माइंडट्री, यूपीएल, बायोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ग्लेनमार्क, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टोरेंट फार्मा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्रासिम, केडिला हेल्थ और डॉ रेड्डीज लैब्स मजबूती के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर पीवीआर, जिंदल स्टील, नाल्को, भारत इलेक्ट्रिक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मेरिको, पेज इंडस्ट्रीज, एस्कॉर्ट्स, टाइटन कंपनी, मारूति सुजूकी, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आयशर मोटर्स, भेल, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ, सन टीवी नेटवर्क, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: EPF अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर परिवार को मिलेंगे 7 लाख रुपये

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Stock market share market update Stock Market News Latest Stock Market News Share Market Highlights लाइव शेयर मार्केट Closing Bell लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज क्लोजिंग बेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment