Closing Bell 16 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. गुरुवार (16 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 419.87 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36,471.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10,739.95 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: 'कोविड-19 की वजह से दूसरी छमाही में सोने की उपभोक्ता मांग कमजोर रहेगी'
आज सुबह 349.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (16 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 349.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,401.20 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 88 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,706.20 के भाव पर खुला है.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (16 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में इंफोसिस, मैक्स फाइनेंशियल, बीपीसीएल, जिंदल स्टील, सिप्ला, मुथूट फाइनेंस, फेडरल बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सेल, चोलामंडलम, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एचपीसीएल, माइंडट्री, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया, भारत फोर्ज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंटरग्लोब एविएशन, जीएमआर इंफ्रा, उज्जीवन फाइनेंशियल, डॉ रेड्डीज लैब्स, ल्युपिन, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पावर फाइनेंश, ग्लेनमार्क, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, अंबुजा सीमेंट, इंडिया बुल्स हाउसिंग, अशोक लीलेंड और बजाज फाइनेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Silver Price Today: भारत में 7 साल की ऊंचाई पर चांदी, औद्योगिक मांग से बढ़ी चमक
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, अपोलो टायर्स, एनआईआईटी टेक, आईटीसी, बंधन बैंक, जी इंटरटेनमेंट, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अपोलो हास्पिटल, आईओसी, मदरसनसुमी, इक्विटास होल्डिंग, भारत इलेक्ट्रिक, जुबलिएंट फूड, कोल इंडिया, एनटीपीसी, रैमको सीमेंट्स, बोस, पेज इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, कोलगेट और पीरामल इंटरप्राइजेज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: महामारी के चलते मंदी से एशिया-प्रशांत क्षेत्र की कंपनियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)