Closing Bell 17 March 2021: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 562.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,801.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 189.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,721.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 72.06 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 50,436.02 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 36.1 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,946.55 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: Nazara IPO: नजारा आईपीओ का इश्यू आज खुला, राकेश झुनझुनवाला ने कर रखा है निवेश
बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के गहराते कहर के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 31.12 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 50,363.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.05 अंकों यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.45 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में भेल, एल एंड टी टेक्नोलॉजी, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओएनजीसी, नाल्को, आरबीएल बैंक, अशोक लीलैंड, एयू स्माल फाइनेंस, रैमको सीमेंट्स, बीपीसीएल, केनरा बैंक, जिंदल स्टील, टाटा मोटर्स, सन टीवी नेटवर्क, डीएलएफ, आईआरसीटीसी, फेडरल बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और सेल गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर आईटीसी, इंटरग्लोब एविएशन, मुथूट फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पीआई इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आरती इंडस्ट्रीज, यूनाइटेड स्प्रिट्स हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता कर दिया होम लोन, जानिए अब कितनी हो गई ब्याज दरें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 562.34 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,801.62 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 189.15 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,721.30 के स्तर पर बंद हुआ