Closing Bell 18 March 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Stock Market Highlights) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 585.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,216.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 163.45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,557.85 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 359.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,161.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 134.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,855.50 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: कैट ने अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ई कॉमर्स कंपनियों पर लगाया बड़ा आरोप
बुधवार को 562.34 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था और वैश्विक बाजारों से भी खराब संकेत मिलने से मुनाफावसूली हावी रही, जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बुधवार को सेंसेक्स 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14,721 पर ठहरा था. बुधवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 562.34 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 49,801.62 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 14,721.30 पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में आरईसी, इंफो एज, ग्रेन्युएल्स इंडिया, एचसीएल टेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, नवीन फ्लूरीन, पीआई इंडस्ट्रीज, आरती इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, भारत इलेक्ट्रिक, अशोक लीलेंड, आईआरसीटीसी, हेवेल्स इंडिया, डिवीस लैब्स, बोस, मुथूट फाइनेंस, जीएमआर इंफ्रा, निप्पोन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस, एमआरएफ, आईजीएल, एलएंडटी फाइनेंस, टाटा पावर, दीपक नाइट्रेट, अपोलो टायर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर भेल, आईटीसी, बजाज ऑटो, जी इंटरटेनमेंट, सन टीवी नेटवर्क, पीरामल इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, इंटरग्लोब एविएशन, ग्रासिम, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, नाल्को, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जिंदल स्टील, बंधन बैंक, मारूति सुजूकी, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स और एसीसी मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चीनी मिलों पर गन्ने के दाम का बकाया करीब 20,000 करोड़, यूपी में सबसे ज्यादा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 585.10 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,216.52 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 163.45 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,557.85 के स्तर पर बंद हुआ