Advertisment

Closing Bell 19 March 2021: जोरदार रिकवरी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 642 प्वाइंट उछला

Closing Bell 19 March 2021: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 641.72 प्वाइंट के उछाल के साथ 49,858.24 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Closing Bell 19 March 2021

Closing Bell 19 March 2021( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Closing Bell 19 March 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 641.72 प्वाइंट के उछाल के साथ 49,858.24 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 186.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,744 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.33 प्वाइंट की गिरावट के साथ 48,881.19 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 86.7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,471.15 के भाव पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कवर, जानिए इसके फायदे

वीकली एक्सपायरी पर 585 अंक टूटकर बंद हुआ था सेंसेक्स
बता दें कि वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को देश के शेयर बाजार में आईटी, हेल्थकेयर, ऊर्जा समेत तकरीबन तमाम सेक्टरों में बिकवाली के भारी दबाव के कारण कोहराम का आलम रहा. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार पांचवें सत्र में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 585 अंक टूटकर 49,217 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 163 अंकों की गिरावट के साथ 14,558 पर ठहरा था. सेंसेक्स बीते सत्र से 585.10 अंकों यानी 1.17 फीसदी लुढ़ककर 49,216.52 पर ठहरा था, जबकि कारोबार के दौरान 49,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसला. वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 163.45 अंकों यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14,557.85 पर बंद हुआ था.
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पीआई इंडस्ट्रीज, टाटा केमिकल्स, आईआरसीटीसी, आईजीएल, एनटीपीसी, क्यूमिंस, हिंदुस्तान युनिलीवर, जी इंटरटेनमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ लाल पैथलैब, यूपीएल, टाटा स्टील, सेल, अपोलो टायर्स, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, रिलायंस, टाटा पावर, सन टीवी नेटवर्क, केनरा बैंक और डिवीस लैब्स मजबूती के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर पावर फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन, ट्रेंट, पीवीआर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मदरसनसुमी, नाल्को और वोडाफोन आइडिया गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Yes Bank का शेयर लुढ़का, यहां देखें Angel Broking की टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स (Sensex) 641.72 प्वाइंट के उछाल के साथ 49,858.24 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 186.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,744 के स्तर पर बंद हुआ
share market Sensex Today Share Market Update News Latest Share Market News Share Market Live Markets Live Share Markets Live Closing Bell Bombay Stock exchange
Advertisment
Advertisment