Closing Bell 19 Nov 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में आज शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 580.09 प्वाइंट की गिरावट के साथ 43,599.96 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 166.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12,771.70 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स ने 44,230 और निफ्टी ने 12,963 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
यह भी पढ़ें: मूडीज ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर ऋणात्मक 10.6 फीसदी किया
शुरुआती कारोबार में आज 277.81 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 277.81 प्वाइंट की गिरावट के साथ 43,902.24 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.75 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,839.50 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में फेडरल बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इंफो एज, डीएलएफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी फाइनेंस, जुबलिएंट फूड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, पीरामल इंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज और इंडियाबुल्स हाउसिंग गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: PM SVANidhi Scheme: 14 लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं फायदा, स्कीम के बारे में जानें सबकुछ
वहीं दूसरी ओर टाटा केमिकल्स, भारत इलेक्ट्रिक, बाटा इंडिया, बोस, वेदांता, क्यूमिंस, भेल, जिंदल स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एमआरएफ, नाल्को, आईटीसी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, भारत फोर्ज, एनटीपीसी, महानगर गैस, टाटा स्टील, सन टीवी नेटवर्क, टाइटन कंपनी, एसआरएफ, बजाज फिनसर्व, वोल्टास और बजाज फिनसर्व मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: यूको बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने फीसद सस्ता कर दिया होम लोन
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)