Closing Bell 2 July 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला. गुरुवार (2 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 429.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,843.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,551.70 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Covid-19: खाड़ी देशों से एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने से केला किसानों में खुशी की लहर
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 189.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
गुरुवार (2 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 189.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 35,604 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,493.05 के भाव पर खुला था.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (2 जुलाई) को कारोबार के अंत में एमएंडएम फाइनेंशियल, टाटा पावर, इक्विटास होल्डिंग, मदरसन सुमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बंधन बैंक, बोस, हीरो मोटोकॉर्प, केडिला हेल्थ, सिप्ला, वोल्टास, टाइटन कंपनी, अमारा राजा बैट्री, टाटा स्टल, इंफोसिस, अपोलो हास्पिटल, यूनाइटेड ब्रेवरीज, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टीसीएस, एचडीएफसी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सेल, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जीएमआर इंफ्रा, मारूति सुजूकी, उज्जीवन फाइनेंशियल और नाल्को मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, बैंकों ने जारी किए 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड
वहीं दूसरी ओर एचपीसीएल, जस्ट डायल, एक्सिस बैंक, डिवीज लैब्स, वेदांता, यूपीएल, सेंचुरी, यूनाइटेड स्प्रिट्स, ल्यूपिन, केनरा बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, पीएनबी, भारत फोर्ज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, रैमको सीमेंट, कोल इंडिया, महानगर गैस और डाबर इंडिया लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर कायम, ग्राहक 3 करोड़ के पार
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau