Closing Bell 2 March 2021: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Latest Equity News) में उछाल के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 447.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,296.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 157.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,919.10 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 408.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,258.09 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 103.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,865.30 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Hurun Global Rich List 2021: मुकेश अंबानी बने दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति
बीते सत्र में 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 749.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 232.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,761.55 के स्तर पर बंद हुआ था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में ट्रेंट, भेल, माइंडट्री, एलएंडटी इंफोटेक, जीएमआर इंफ्रा, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर्स, नवीन फ्लूरीन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पेज इंडस्ट्रीज, पीआई इंडस्ट्रीज, सिटी यूनियन बैंक, आईजीएल, अडानी पोर्ट्स, विप्रो, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रिक, हीरो मोटोकॉर्प, भारत इलेक्ट्रिक, बीपीसीएल, दीपक नाइट्रेट, बजाज ऑटो, वोडाफोन आइडिया, चोलामंडलम, ल्युपिन, हेवेल्स इंडिया, इंफोसिस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एल्केम लैब, भारत फोर्ज और टीसीएस मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जिंदल स्टील, आईआरसीटीसी, ग्रेन्युएल्स इंडिया, एचडीएफसी, टाटा केमिकल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नाल्को और गुजरात गैस गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सातवें वेतन आयोग की बची हुई राशि
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 447.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 50,296.89 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 157.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,919.10 के स्तर पर बंद हुआ
Source : News Nation Bureau